Tuesday, January 10, 2017

DAYARA

इंसा न बन सका दामन बचाकर,
फरिश्ता बन गया दामन जलाकर। 

दिलदार न बन सका मोहब्बत जताकर ,
मसीहा  बन गया पर ज़ख्म खा कर। 

इल्म आ न सका किताबें उठाकर,
वाइज़ बन गया चेहरा -ए -इबारत पढ़कर। 

सलीका आ न सका सोहबत-ए -मुज़म्मिल कर ,
शरीफन बन गया बाजार -ओ -मैखाने में जाकर । 

भूख बढ़ती गयी मेरी, मुझे मिलता जो गया,
हुआ यकीं  के है सब मेरा, ये दो जहां गवां कर। 

वजूद बढ़ता रहा मेरा, पर दायरा घटता रहा,
मुक़म्मल हो सका  मैं सबको अपना बनाकर।  


विशद 










Saturday, July 28, 2012

Main Aisa kyun hoon

मैं ऐसा क्यूँ हूँ ?मैं ऐसा क्यूँ हूँ ?
छोटे बच्चे इतने सारे ,सभी अपनी दादी,नानी के दुलारे ,
सब कहें उन्हें आँखों के तारे,
पर मैं अपनों की अक्सर नम आँखों का कारण क्यूँ हूँ ?


बड़े-बड़े सपनें सब देखें ,
डाक्टर,इंजिनीअर,पायलट बनेगा
अपना मुन्ना सब सोचें
पर मैं अपनों की शुन्य ताकती आँखों का कारण क्यूँ हूँ?

में भी चाहूं खेलना,कूदना और बारिश में नहाना,
दोस्त बनाना, कट्टी करना.
पर बच्चों के इस शोर भरे मेले में,
मैं ख़ामोशी का कारण क्यूँ हूँ.

दया, उपेक्षा, कौतुहल, किल्लोल
हर दिन इन अनेक भावों में ,
दुनिया के आइने में अपने आप को खोजता
पर अंततः फिर मस्त और खुश, अपनी ही धुन में क्यूँ हूँ ?

मैं ऐसा  ही हूँ ,मैं ऐसा ही हूँ।

विशद

I believe that the so called "special children" are not "special" because of their limitations but because of their extraordinary courage and fortitude.

Saturday, May 14, 2011

YADEIN KAUN CHHINEGA

लुट जाएगी दौलत,छिन जायेगा ओहदा
सम्मान को ठेस लगेगी
पर पिता के प्यार,मां के दुलार की
यादें कौन छीनेगा .

बिखर जायेंगे रिश्ते,बिछड़ जायेंगे अपने
चेहरे बदल जायेंगे
पर नानी के आँगन में, बच्चों की गोल पंगत की
यादें कौन छीनेगा.

समाज की बेड़ियाँ जकड लेंगी, रिश्तों की कसमें रोक लेंगी
कर्त्तव्य पथ धुन्धलाएगा
पर बचपन में तितलियों के पीछे स्वछंद भागनें और पहली बारिश में निश्चिन्त नहाने की
यादें कौन छीनेगा

काल का चक्र पूरा होगा,जहां खड़ा था तू कोई और खड़ा होगा
सासें बोझिल हो जाएँगी,कदम लड्खादायेंगे
पर जिसका तू था नायक,जीवन के उस चित्रपट की
यादें कौन छीनेगा.

विशद   



Thursday, October 14, 2010

BECHAINI

इन दिनों कुछ बेचैन नज़र आता हूँ मैं
भिखारियों,नंगे बच्चों और तंग,टूटी झोपड़ियों
की कतारों से तो रोज़ ही गुजरता था
आज उनके लिए आँखों में कुछ नमी सी पाता हूँ मैं

लगता था बचपन बहुत पीछे छोड़ चुका हूँ
अब औरों की तरह नौकरी और गृहथि में रम चुका हूँ
जिन प्रश्नों को दबा चुका था दिल की गहराइयों में
उन्ही मासूम जिज्ञासाओं को फिर जगी सी पाता हूँ मैं

सफलताओं की सीढ़ी तेज़ी से चढ़ रहा था
मुसीबतों का सामना निडरता से कर रहा था
आँखों में कल की चमक, दिल में उमंगों का जोश लिए
सिपाही सी सधी थी मेरी चाल
आज कुछ थकी सी पाता हूँ मैं

सब कुछ है मेरे पास
हंसी,ख़ुशी और सुविधा के सब सामान
प्यार,शुभकामनायें और ढेरों आशीर्वाद
फिर भी एक अनजानी कमी सी पाता हूँ मैं
इन दिनों कुछ बेचैन नज़र आता हूँ मैं

विशद

Tuesday, October 12, 2010

BUSINESS CONDUCT

BE HUNGRY FOR SUCCESS, BUT NOT AFRAID OF FAILURES
BE AGGRESSIVE, BUT A GOOD LISTENER
ACT DECISIVELY,BUT NOT HASTILY
CELEBRATE SUCCESS, BUT KNOW ELEMENTS THAT LED TO IT
KNOW COMPETITION BUT NEVER COPY
BE CALM BUT NOT COLD.
BE FLEXIBLE BUT NOT WHIMSICAL
BE HUMBLE BUT NOT WEAK
BE POLITE BUT NOT MEEK
BE DIPLOMATIC, BUT NOT HYPOCRITE
BE WARY BUT NOT CYNICAL
BE CREATIVE BUT DON'T BLUFF
BE ACCOUNTABLE BUT INCLUSIVE
EVOLVE CONSENSUS BUT OWN DECISIONS
DELEGATE WORK NOT ACCOUNTABILITY
FOLLOW RULES BUT REVIEW THEM
BE LOGICAL BUT HUMAN

VISHAD

Saturday, October 9, 2010

ANJAANA-ANJAANI

साथ जीनें मरनें की खायी कसमें
चाँद तारे तोड़ने के किये वादे
फूलों और उपहारों के हुए आदान प्रदान
फिर भी हैं क्यूँ
तेरी पसंद से मैं,मेरी पसंद से तुम
अनजाना-अनजानी

महफ़िलें कई सजीं,हंसी ठहाके खूब लगे
साथ-साथ आँखों में चमके दिवाली के कई दिए
फिर भी हैं क्यूँ
तेरी ख़ुशी से मैं  मेरी ख़ुशी से तुम
अनजाना-अनजानी

साथ देखे जीवन के सब मौसम
कई सफ़र,उतार-चढ़ाव और हर मोड़
पर साथ थे हम
फिर भी हैं क्यूँ
तेरे दुःख से मैं ,मेरे दुःख से तुम
अनजाना-अनजानी

मिलकर बुने थे सपने कल के
साथ चलने थे रास्ते मंजिलों के
फिर भी हैं क्यूँ
तेरी डगर से मैं,मेरी डगर से तुम
अनजाना-अनजानी

विशद

This poem was inspired by the title of a latest movie ANJAANA-ANJAANI, which i was hearing a lot about.I have not seen the movie or know anything of its plot but this title spoke a lot and inspired me to write a poem on the irony of relations in present times.