इन दिनों कुछ बेचैन नज़र आता हूँ मैं
भिखारियों,नंगे बच्चों और तंग,टूटी झोपड़ियों
की कतारों से तो रोज़ ही गुजरता था
आज उनके लिए आँखों में कुछ नमी सी पाता हूँ मैं
लगता था बचपन बहुत पीछे छोड़ चुका हूँ
अब औरों की तरह नौकरी और गृहथि में रम चुका हूँ
जिन प्रश्नों को दबा चुका था दिल की गहराइयों में
उन्ही मासूम जिज्ञासाओं को फिर जगी सी पाता हूँ मैं
सफलताओं की सीढ़ी तेज़ी से चढ़ रहा था
मुसीबतों का सामना निडरता से कर रहा था
आँखों में कल की चमक, दिल में उमंगों का जोश लिए
सिपाही सी सधी थी मेरी चाल
आज कुछ थकी सी पाता हूँ मैं
सब कुछ है मेरे पास
हंसी,ख़ुशी और सुविधा के सब सामान
प्यार,शुभकामनायें और ढेरों आशीर्वाद
फिर भी एक अनजानी कमी सी पाता हूँ मैं
इन दिनों कुछ बेचैन नज़र आता हूँ मैं
विशद
Thursday, October 14, 2010
Tuesday, October 12, 2010
BUSINESS CONDUCT
BE HUNGRY FOR SUCCESS, BUT NOT AFRAID OF FAILURES
BE AGGRESSIVE, BUT A GOOD LISTENER
ACT DECISIVELY,BUT NOT HASTILY
CELEBRATE SUCCESS, BUT KNOW ELEMENTS THAT LED TO IT
KNOW COMPETITION BUT NEVER COPY
BE CALM BUT NOT COLD.
BE FLEXIBLE BUT NOT WHIMSICAL
BE HUMBLE BUT NOT WEAK
BE POLITE BUT NOT MEEK
BE DIPLOMATIC, BUT NOT HYPOCRITE
BE WARY BUT NOT CYNICAL
BE CREATIVE BUT DON'T BLUFF
BE ACCOUNTABLE BUT INCLUSIVE
EVOLVE CONSENSUS BUT OWN DECISIONS
DELEGATE WORK NOT ACCOUNTABILITY
FOLLOW RULES BUT REVIEW THEM
BE LOGICAL BUT HUMAN
VISHAD
BE AGGRESSIVE, BUT A GOOD LISTENER
ACT DECISIVELY,BUT NOT HASTILY
CELEBRATE SUCCESS, BUT KNOW ELEMENTS THAT LED TO IT
KNOW COMPETITION BUT NEVER COPY
BE CALM BUT NOT COLD.
BE FLEXIBLE BUT NOT WHIMSICAL
BE HUMBLE BUT NOT WEAK
BE POLITE BUT NOT MEEK
BE DIPLOMATIC, BUT NOT HYPOCRITE
BE WARY BUT NOT CYNICAL
BE CREATIVE BUT DON'T BLUFF
BE ACCOUNTABLE BUT INCLUSIVE
EVOLVE CONSENSUS BUT OWN DECISIONS
DELEGATE WORK NOT ACCOUNTABILITY
FOLLOW RULES BUT REVIEW THEM
BE LOGICAL BUT HUMAN
VISHAD
Saturday, October 9, 2010
ANJAANA-ANJAANI
साथ जीनें मरनें की खायी कसमें
चाँद तारे तोड़ने के किये वादे
फूलों और उपहारों के हुए आदान प्रदान
फिर भी हैं क्यूँ
तेरी पसंद से मैं,मेरी पसंद से तुम
अनजाना-अनजानी
महफ़िलें कई सजीं,हंसी ठहाके खूब लगे
साथ-साथ आँखों में चमके दिवाली के कई दिए
फिर भी हैं क्यूँ
तेरी ख़ुशी से मैं मेरी ख़ुशी से तुम
अनजाना-अनजानी
साथ देखे जीवन के सब मौसम
कई सफ़र,उतार-चढ़ाव और हर मोड़
पर साथ थे हम
फिर भी हैं क्यूँ
तेरे दुःख से मैं ,मेरे दुःख से तुम
अनजाना-अनजानी
मिलकर बुने थे सपने कल के
साथ चलने थे रास्ते मंजिलों के
फिर भी हैं क्यूँ
तेरी डगर से मैं,मेरी डगर से तुम
अनजाना-अनजानी
विशद
This poem was inspired by the title of a latest movie ANJAANA-ANJAANI, which i was hearing a lot about.I have not seen the movie or know anything of its plot but this title spoke a lot and inspired me to write a poem on the irony of relations in present times.
चाँद तारे तोड़ने के किये वादे
फूलों और उपहारों के हुए आदान प्रदान
फिर भी हैं क्यूँ
तेरी पसंद से मैं,मेरी पसंद से तुम
अनजाना-अनजानी
महफ़िलें कई सजीं,हंसी ठहाके खूब लगे
साथ-साथ आँखों में चमके दिवाली के कई दिए
फिर भी हैं क्यूँ
तेरी ख़ुशी से मैं मेरी ख़ुशी से तुम
अनजाना-अनजानी
साथ देखे जीवन के सब मौसम
कई सफ़र,उतार-चढ़ाव और हर मोड़
पर साथ थे हम
फिर भी हैं क्यूँ
तेरे दुःख से मैं ,मेरे दुःख से तुम
अनजाना-अनजानी
मिलकर बुने थे सपने कल के
साथ चलने थे रास्ते मंजिलों के
फिर भी हैं क्यूँ
तेरी डगर से मैं,मेरी डगर से तुम
अनजाना-अनजानी
विशद
This poem was inspired by the title of a latest movie ANJAANA-ANJAANI, which i was hearing a lot about.I have not seen the movie or know anything of its plot but this title spoke a lot and inspired me to write a poem on the irony of relations in present times.
Wednesday, October 6, 2010
JEEVAN SE RISHTA
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते
कुछ पल बसे रहते हैं आँखों में
बरसों जीवन के बदलते मौसमों की
मार सहकर भी अनजान नहीं होते
कुछ यादें बन जाती हैं सहारा ज़िन्दगी का
ले जाती हैं अपने साथ एक दूसरी दुनियां में
छुपा लेती हैं अपने गर्म आलिंगन में
ठहर जाते हैं,कुछ और पल, हम तमाम नहीं होते
बिखरे रिश्ते जुड़ भी सकते हैं
विमुख रास्ते मुड़ भी सकते हैं
आशायें जीवन का पर्याय हैं
हमें समझना है
हर दिन एक से आसमान नहीं होते.
जीवन से रिश्ता जोड़ना है
थक कर बैठ, फिर उठना है
दूसरे के रास्तों पर तो कोई भी चल सकता है
अपने बनाये पथ आसान नहीं होते.
विशद
कुछ पल बसे रहते हैं आँखों में
बरसों जीवन के बदलते मौसमों की
मार सहकर भी अनजान नहीं होते
कुछ यादें बन जाती हैं सहारा ज़िन्दगी का
ले जाती हैं अपने साथ एक दूसरी दुनियां में
छुपा लेती हैं अपने गर्म आलिंगन में
ठहर जाते हैं,कुछ और पल, हम तमाम नहीं होते
बिखरे रिश्ते जुड़ भी सकते हैं
विमुख रास्ते मुड़ भी सकते हैं
आशायें जीवन का पर्याय हैं
हमें समझना है
हर दिन एक से आसमान नहीं होते.
जीवन से रिश्ता जोड़ना है
थक कर बैठ, फिर उठना है
दूसरे के रास्तों पर तो कोई भी चल सकता है
अपने बनाये पथ आसान नहीं होते.
विशद
Friday, September 24, 2010
TRIBUTE TO MADAN MOHAN
Madan mohan was and still remains the most prolific and exemplary music directors of our film industry.
An extremely handsome man, he died at a young age consumed by his own bitterness on the situation around him.Its an irony that although he did extraordinary work but he never got any big awards or composed for great actors of his times.
His songs have a unique tone in them and leave a lasting impact.His music arrangement and choice of instruments is meticulous and flawless.It gives an impression that although he was a sensitive artist he had a very professional and a disciplined approach towards composing and recording his songs.Each detail minutely worked out and he always had a couple of options before he finalised his composition for a particular song.
People in love with music will find the latest album "making of veer-zara" ( part of album TERE BAGAIR)very interesting and insightful.
His album "Tere bagair" launched last year has few of his songs which could never be used in any film.The opening song of the album TERE BAGAIR is a master piece and reason enough to buy this album.sung by Mohammad rafi, it is a rare work of art.
Madan mohan,a legend with whom i personaly relate the most, is and will continue to remain my favourite artist.It our misfortune that we have to live with only those melodies he left behind and miss all those which he could have created had he been alive.
My favourites are
1 aap ki nazaron ne samjha
2 Naina barse rimjhim rimjhim ( the song sung my madan mohan is even better that that by lata)
Do visist "madanmohan.in" his official website.
Vishad
An extremely handsome man, he died at a young age consumed by his own bitterness on the situation around him.Its an irony that although he did extraordinary work but he never got any big awards or composed for great actors of his times.
His songs have a unique tone in them and leave a lasting impact.His music arrangement and choice of instruments is meticulous and flawless.It gives an impression that although he was a sensitive artist he had a very professional and a disciplined approach towards composing and recording his songs.Each detail minutely worked out and he always had a couple of options before he finalised his composition for a particular song.
People in love with music will find the latest album "making of veer-zara" ( part of album TERE BAGAIR)very interesting and insightful.
His album "Tere bagair" launched last year has few of his songs which could never be used in any film.The opening song of the album TERE BAGAIR is a master piece and reason enough to buy this album.sung by Mohammad rafi, it is a rare work of art.
Madan mohan,a legend with whom i personaly relate the most, is and will continue to remain my favourite artist.It our misfortune that we have to live with only those melodies he left behind and miss all those which he could have created had he been alive.
My favourites are
1 aap ki nazaron ne samjha
2 Naina barse rimjhim rimjhim ( the song sung my madan mohan is even better that that by lata)
3 tu jahan jahan rahega
4 nainon mein badra chayye
5 tere bagair ( unreleased)
6 lag ja gale
7 woh bhooli daastan lo phirDo visist "madanmohan.in" his official website.
Vishad
Tuesday, September 14, 2010
pyar ki paribhasha
क्या है प्यार,क्या कभी सुनी है इसकी परिभाषा?
क्या लेना और देना ही प्यार है?
क्या जिस्मों की नजदीकी ही प्यार है?
क्या हंसी और ख़ुशी ही प्यार है?
क्या रंग और रूप ही प्यार है?
क्या यौवन और श्रृंगार ही प्यार है?
क्या सावन और झूले ही प्यार है?
क्या चंदा और तारे ही प्यार है?
कल देखा था एक वृद्ध दंपत्ति को किराने की दुकान से राशन खरीदते, और जगी
थी प्यार की परिभाषा बनने की उम्मीद
दो नो के बीच की गहरी ख़ामोशी पर ताल मेल ऐसा जैसे दोनों एक ही हों
शायद उम्र के साथ प्यार की भी कई सरहदें पर कर चुके थे वो
शायद उनकी परिभाषा ही सही हो
शायद.......
विशद
क्या लेना और देना ही प्यार है?
क्या जिस्मों की नजदीकी ही प्यार है?
क्या हंसी और ख़ुशी ही प्यार है?
क्या रंग और रूप ही प्यार है?
क्या यौवन और श्रृंगार ही प्यार है?
क्या सावन और झूले ही प्यार है?
क्या चंदा और तारे ही प्यार है?
कल देखा था एक वृद्ध दंपत्ति को किराने की दुकान से राशन खरीदते, और जगी
थी प्यार की परिभाषा बनने की उम्मीद
दो नो के बीच की गहरी ख़ामोशी पर ताल मेल ऐसा जैसे दोनों एक ही हों
शायद उम्र के साथ प्यार की भी कई सरहदें पर कर चुके थे वो
शायद उनकी परिभाषा ही सही हो
शायद.......
विशद
Monday, September 13, 2010
AAJ KE BAAD
हम व़ोह हम न होंगे,तुम व़ोह तुम न होगे
आज के बाद
अब किसी के ग़म न होंगे,दामन हमारे नम न होंगे
फुरसत की दोपहर न होगी, अलसाई सी सेहर न होगी
आज के बाद
तिनका तिनका बुने सपने न होंगे,पास कोई अपने न होंगे
यादों की बारात न होगी,भूली बिसरी बात न होगी
आज के बाद
पर आज बीत जाता है,कल,आज कल हो जाता है
शायद फिर जब मिलें
आज के बाद
वोही हम होंगे वोही तुम होगे
विशद
आज के बाद
अब किसी के ग़म न होंगे,दामन हमारे नम न होंगे
फुरसत की दोपहर न होगी, अलसाई सी सेहर न होगी
आज के बाद
तिनका तिनका बुने सपने न होंगे,पास कोई अपने न होंगे
यादों की बारात न होगी,भूली बिसरी बात न होगी
आज के बाद
पर आज बीत जाता है,कल,आज कल हो जाता है
शायद फिर जब मिलें
आज के बाद
वोही हम होंगे वोही तुम होगे
विशद
Subscribe to:
Posts (Atom)