Saturday, October 9, 2010

ANJAANA-ANJAANI

साथ जीनें मरनें की खायी कसमें
चाँद तारे तोड़ने के किये वादे
फूलों और उपहारों के हुए आदान प्रदान
फिर भी हैं क्यूँ
तेरी पसंद से मैं,मेरी पसंद से तुम
अनजाना-अनजानी

महफ़िलें कई सजीं,हंसी ठहाके खूब लगे
साथ-साथ आँखों में चमके दिवाली के कई दिए
फिर भी हैं क्यूँ
तेरी ख़ुशी से मैं  मेरी ख़ुशी से तुम
अनजाना-अनजानी

साथ देखे जीवन के सब मौसम
कई सफ़र,उतार-चढ़ाव और हर मोड़
पर साथ थे हम
फिर भी हैं क्यूँ
तेरे दुःख से मैं ,मेरे दुःख से तुम
अनजाना-अनजानी

मिलकर बुने थे सपने कल के
साथ चलने थे रास्ते मंजिलों के
फिर भी हैं क्यूँ
तेरी डगर से मैं,मेरी डगर से तुम
अनजाना-अनजानी

विशद

This poem was inspired by the title of a latest movie ANJAANA-ANJAANI, which i was hearing a lot about.I have not seen the movie or know anything of its plot but this title spoke a lot and inspired me to write a poem on the irony of relations in present times.

2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. What an Idea Sirji....very expressive of todays modern times and relationships......bahut geharai hai aapke shabdho mein....

    Keep writting

    ReplyDelete